प्रदेश सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है: जय प्रकाश उपाध्याय

WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है: जय प्रकाश उपाध्याय


देहरादून, 29 अक्टूबर(हि.स.)। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं नगर निगम चुनाव के प्रभारी जय प्रकाश उपाध्याय ने केंद्रीय कार्यालय से अल्मोड़ा में छात्रों द्वारा आत्मदाह के प्रयास पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने बुधवार को कहा कि उत्तराखंड में नगर निगम चुनाव और छात्र संघ चुनाव, सहकारी समितियां का चुनाव सरकार समय पर नहीं करा पाई है। इस व्यवस्था से उत्तराखंड के जनमानस के अंदर जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार चुनाव नहीं करा पाई है। यह लोकतंत्र की हत्या है। इसी कारण छात्र और नगर निकाय के जनप्रतिनिधि लोकतंत्र बचाने के लिए आत्मदाह करने को मजबूर हो गए हैं। यदि सरकार शीघ्र चुनाव नहीं कराया तो उत्तराखंड क्रांति दल सड़कों पर आकर आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड क्रांति दल दीपावली के बाद इस विषय पर प्रथम चरण में एक दिवसीय धरना/ प्रदर्शन आयोजित करेगा और लोकतंत्र की हत्या के विरोध में लोकतांत्रिक तरीके से मांग करेगा कि सरकार एक सप्ताह के अंदर आरक्षण तय कर लंबित चुनाव की अधिसूचना जारी करें। इसी संदर्भ में प्रवक्ता किरन रावत ने कहा जनता द्वारा चयनित जन प्रतिनिधि के कार्यकाल के समापन के बाद सरकार का सर्वप्रथम दायित्व है कि वह लोकतंत्र की बहाली के लिए कार्यकाल खत्म होने से पहले अधिसूचना जारी करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story