लोक सेवा आयोग : राज्य अभियंत्रण सेवा का परिणाम जारी

लोक सेवा आयोग : राज्य अभियंत्रण सेवा का परिणाम जारी
WhatsApp Channel Join Now
लोक सेवा आयोग : राज्य अभियंत्रण सेवा का परिणाम जारी




हरिद्वार, 15 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर वरीयता सूची देख सकते है।

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि विज्ञापन के क्रम में आयोजित लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा 13 से 18 अगस्त 2023 एवं साक्षात्कार परीक्षा 30 जनवरी 2024 से 16 फरवरी व 29 फरवरी से 01 मार्च तक कराई गई थी। आयोग की ओर से अभ्यर्थियों के लिए चयन परिणाम, कट ऑफ मार्क्स, विषयवार अंतिम उत्तर कुंजी व अभ्यर्थियों के प्राप्तांक आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।

इसके अलावा आयोग की ओर से कृषि, उद्यान, पशुपालन विभागों के लिए समेकित (समूह-''ग'') परीक्षा-2023 अभिलेख सत्यापन सूची जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अभिलेखों के सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story