भाजपा शासन में राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है : मथुरादत्त जोशी
देहरादून, 16 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर भाजपा सरकार के खिलाफ 17 नवंबर को कांग्रेस राज्य भर में सड़कों पर उतरेगी। इस दौरान सभी जिला और महानगर मुख्यालयों में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया जायेगा। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष (प्रशासन/संगठन) मथुरादत्त जोशी ने यह जानकारी दी।
मथुरादत्त जोशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा शासन में राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने कहा कि अंकिता भण्डारी हत्याकांड जैसे घृणित अपराध का अभी तक खुलासा भी नहीं हो पाया था कि राष्ट्रपति की मौजूदगी के दौरान दिन दहाडो ज्वैलरी शोरूम में करोड़ों रुपये की डकैती होना लचर कानून व्यवस्था का परिणाम है।
जोशी ने पुलिस महानिदेशक को तत्काल पद से हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि ज्वैलरी शोरूम में दिन दहाड़े करोड़ों रुपये की डकैती के एक सप्ताह बाद भी राज्य पुलिस डकैतों का पता लगाने में पूरी तरह नाकाम है। अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड में वीआईपी के नाम का खुलासा करने में भी पुलिस अभी तक नाकाम रही है। इससे साबित हो चुका है कि राज्य की पुलिस की ओर से अपराध और अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।