शांतिकुंज में त्रिदिवसीय राज्य कला उत्सव का शुभारंभ

शांतिकुंज में त्रिदिवसीय राज्य कला उत्सव का शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
शांतिकुंज में त्रिदिवसीय राज्य कला उत्सव का शुभारंभ


हरिद्वार, 05 दिसंबर (हि.स.)। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव का शुभारंभ हुआ। इस उत्सव में उत्तराखंड के सभी तेरह जिलों के 248 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। यह आयोजन समग्र शिक्षा उत्तराखंड के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।

शुभारंभ करते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन भविष्य को संवारने का सुनहरा अवसर है। इस समय अपने शैक्षणिक पाठ्यक्रम के साथ उत्सव, प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए अपने कौशल, हुनर, ज्ञान को परिमार्जित करना चाहिए। गायत्री विद्यापीठ की व्यवस्था मंडल प्रमुख शेफाली पण्ड्या ने भी कला उत्सव की सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।

उत्सव के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षाधिकारी के के गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड आध्यात्मिक भूमि है। उन्होंने कहा कि शुचिता व अनुशासन का पालन करते हुए अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें, आप अवश्य सफल होंगे। गायत्री विद्यापीठ के प्रधानाचार्य सीताराम सिन्हा ने कहा कि कला उत्सव में उत्साह के साथ भागीदारी करें। आपकी लगन व मेहनत सफलता के द्वार खोलेगा।

तीन दिवसीय इस राज्य कला उत्सव में उत्तराखंड के सभी जिलों के 248 विद्यार्थी शास्त्रीय संगीत, गढ़वाली संगीत-नृत्य, कुमाउंनी संगीत-नृत्य, चित्रकला, नाटक, उत्तराखण्ड की पारंपरिक गीत सहित दस विधाओं में अपने कौशल व हुनर का प्रदर्शन करेंगे। उद्घाटन सत्र का संचालन प्रद्मुम्न रावत, सहायक राज्य परियोजना निदेशक उत्तराखंड ने किया।

इस अवसर पर सुधीर उनियाल-जिला समन्वयक हरिद्वार, संजय गर्ग-प्रधानाचार्य वीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर सहित अनेक विद्वतजन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story