राज्य आंदोलनकारी चिह्नीकरण को लेकर की गई बैठक

राज्य आंदोलनकारी चिह्नीकरण को लेकर की गई बैठक
WhatsApp Channel Join Now
राज्य आंदोलनकारी चिह्नीकरण को लेकर की गई बैठक


चम्पावत, 06 दिसंबर (हि.स.)। जनपद में राज्य आंदोलनकारियों के पुनः परीक्षण को लेकर चिह्नीकरण एवं समस्याओं के संबंध में एक बैठक जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में राज्य आंदोलनकारियों की विभिन्न समस्याओं के साथ ही पुराने लंबित आवेदन जो राज्य आंदोलनकारियों से संबंधित थे पर चर्चा की गई। बैठक में 10 पुराने ऐसे लंबित आवेदन जिनके द्वारा राज्य आंदोलनकारी चिह्नीकरण हेतु पूर्व में आवेदन प्रस्तुत किए गए इस संबंध में गठित समिति के साथ चर्चा करते हुए जिला अधिकारी ने सभी 10 व्यक्तियों के आवेदन पर संबंधित उप जिलाधिकारी एवं पुलिस के माध्यम से पुनः जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

इन 10 प्रकरणों में कुछ में नाम की त्रुटि आदि के साथ ही अन्य अभिलेख की पुष्टि से संबंधित थे। इसमें जिलाधिकारी ने पुनः जांच कराए जाने का आश्वासन समिति के सदस्यों को दिया।बैठक में विभिन्न पत्रकार सदस्यों को भी राज्य आंदोलनकारी घोषित किए जाने के संबंध में चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के सभी प्रकरणों को शासन के संज्ञान में लाने हुए पत्राचार किया जाएगा। बैठक में उपस्थित विभिन्न राज्य आंदोलनकारियों द्वारा उन्हें परिचय पत्र उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही उन्हें नए परिचय पत्र तैयार कर उपलब्ध कराए जाएंगे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ असवाल, टनकपुर आकाश जोशी सहित समिति के सदस्य नवीन मुरारी, भागीरथ भट्ट, बसंत तड़ागी, बहादुर सिंह फर्त्याल, श्याम नारायण पांडे, सुंदर सिंह, प्रह्लाद सिंह मेहता तथा केदार दत्त सुतेड़ी आदि उपस्थित रहे

हिंदुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story