राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर जताया आभार
देहरादून, 19 अगस्त (हि.स.)। राज्य आंदोलनकारियों ने सोमवार को खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर राज्य आंदोलनकारी और उनके आश्रितों को राज्य सरकार की ओर से 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार जनहित में लिए गए हर संकल्प को पूर्ण करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसी दिशा में राज्य आंदोलनकारियों से किए गए अपने वादे को हमने पूरा किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।