स्टांप और निबंध के अंतर्गत विलेखों की पंजीकरण की प्रक्रिया हुई और आसान

WhatsApp Channel Join Now
स्टांप और निबंध के अंतर्गत विलेखों की पंजीकरण की प्रक्रिया हुई और आसान


देहरादून, 18 जुलाई (हि.स.)। राज्य में अब स्टांप एवं निबंधन विभाग के अंतर्गत विलेखों के पंजीकरण के लिए वर्चुअल पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें पंजीकृत किए जाने वाले विलेखों को व्हाट्सएप, एसएमएस, ईमेल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए उपनिबंधक कार्यालय पब्लिक डाटा एंट्री फॉर्म में आधार प्रमाणित मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी दर्ज कराई जाएगी। यह जानकारी विभागीय मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रस्ताव पर अनुमोदन के दौरान दी।

वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में वर्चुअल रजिस्ट्री की प्रक्रिया गतिमान है। इसी क्रम में सरकार ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए आम जनमानस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सुगम पारदर्शी बनाने का निर्णय लिया है। इस क्रम में पंजीकरण प्रणाली को और सुदृढ़ करते हुए सरकार पंजीकृत विलेखों की प्रति संबंधित पक्षकारों को व्हाट्सएप, ईमेल, एसएमएस आदि के माध्यम से उपलब्ध कराने जा रही है।

मंत्री ने बताया कि इस प्रक्रिया से आम जनता को अधिक भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। साथ ही समय की बचत होगी और पारदर्शी व्यवस्था भी विकसित होगी। उन्होंने कहा कि इस संपूर्ण प्रक्रिया में कार्य की प्रमाणिकता भी बढ़ जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story