एसपी ने रोका 136 पुलिसकर्मियों का दिसंबर माह का वेतन
हरिद्वार, 08 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड शासन के आदेश के क्रम में उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय, देहरादून द्वारा कर्मचारी की सुविधा के लिए वार्षिक मंतव्य ऑनलाइन अपडेट करने का निर्देश दिया गया था। निर्देश के अनुपालन में एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा सभी कर्मचारियों को वर्ष 2022-23 का वार्षिक मंतव्य अपडेट करने के लिए स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया था।उक्त कार्य अपूर्ण होने पर चेतावनी देने के उपरांत भी कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा एसीआर (एनुअल कैरेक्टर रोल) न भरे जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए एसएसपी हरिद्वार ने 136 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों का माह दिसंबर का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत
/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।