एसएसपी ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक

WhatsApp Channel Join Now
एसएसपी ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक


हल्द्वानी, 30 जुलाई (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने मंगलवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक की और

अधीनस्थों को पब्लिक ओरिएंटेड पुलिसिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की कार्यशैली के आधार पर ही उनका वार्षिक मंतव्य मूल्यांकन होगा।

बैठक में एसएसपी मीणा ने पुलिस अधिकारियों को महिला सुरक्षा के दृष्टिगत जागरुकता अभियान चलाने, स्कूलों व शिक्षण संस्थानों के आसपास प्रभावी चेकिंग करने, सभी थाना प्रभारियाें काे अपने थानों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर पीड़ितों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। उन्हाेंने पब्लिक ओरिएंटेड पुलिसिंग करने, सभी सर्किल ऑफिसर थाना स्तर पर पंजीकृत अभियोगों का फॉलोअप करने, विवेचनाओं की प्रभावी समीक्षा करने और लंबित विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी सर्किल ऑफिसर समेत थाना प्रभारी जनता के दिलों में पुलिस की सकारात्मक छवि को उजागर करने के लिए नए आयामों को विकसित करें। थाना प्रभारियों की कार्यशैली के आधार पर ही वार्षिक मंतव्य का मूल्यांकन किया जाएगा।उन्होंने स्थानीय स्वयं सेवी समूहों व संस्थाओं के सहयोग से पोस्टर, बैनर, नुक्कड़ नाटक इत्यादि का आयोजन करने के निर्देश दिए। मासिक अपराध समीक्षा बैठक में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, हरबन्स सिंह एसपी क्राइम व यातायात नैनीताल, सभी क्षेत्राधिकारी और सभी थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story