ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के बीच पहुंचे एसएसपी, मनायी होली
हल्द्वानी, 26 मार्च (हि.स.)। जनपद में हर्षोल्लास के साथ होली मनायी गयी। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने होली पर्व पर घर-परिवार से दूर रह कर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के बीच पहुंचे और उन्हें लंच पैकेट, पकवान के साथ मिठाई से मुंह मीठा कराया। पुलिस मुखिया को अपनी ड्यूटी प्वॉइंट पर अचानक देखकर जवानों के चेहरे पर अलग सी रौनक देखने को मिली। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से बातचीत कर त्योहार के माहौल की जानकारी भी ली।
एसएसपी मीणा ने जवानों को रंग लगाकर, मिठाई खिलाकर, गले लगाकर सभी का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने भीमताल तिराहा, कोल्टेक्स, नरीमन तिराहा, खेड़ा, बनभूलपुरा, मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, मुखानी चौराहा, सेंटर हॉस्पिटल, ऊंचापुल, कठघरिया, लामाचौड़, आम्रपाली इत्यादि ड्यूटी प्वाइंट पर लगे सभी महिला और अन्य पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित भी किया गया।
इस दौरान प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी संगीता सीओ लालकुआं, नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, प्रमोद पाठक पीआरओ समेत संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष भी साथ रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।