महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नैनीताल के पुलिस अधीक्षक ने किया प्रतिमाओं का अनावरण

WhatsApp Channel Join Now
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नैनीताल के पुलिस अधीक्षक ने किया प्रतिमाओं का अनावरण


हल्द्वानी, 2 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर नैनीताल के पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने रिजर्व पुलिस लाइन में दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं का अनावरण कर उन्हें स्मरण किया। एसएसपी ने पुलिस बल को इन महापुरुषों के आदर्शों पर चलने और सत्य व अहिंसा के मार्ग पर ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर एसएसपी ने कहा कि महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांत और शास्त्री जी के 'जय जवान, जय किसान' के नारे ने देश को नई दिशा दी है। दोनों ने स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। गांधी जी के अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाए जाने का भी जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन विभूतियों की दृढ़ इच्छाशक्ति से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story