एसएसपी ने दिये जनोन्मुखी पुलिसिंग करने के निर्देश
एसएसपी न कीे मासिक अपराध समीक्षा बैठक
नैनीताल, 30 जुलाई (हि.स.)। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने मंगलवार को पुलिस लाइन में जनपद के पुलिस विभाग के सभी राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना व शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध की समीक्षा की। गोष्ठी में उन्होंने महिला सुरक्षा के दृष्टिगत जागरुकता अभियान चलाने, विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों के आसपास प्रभावी चेकिंग करने, सभी थानों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर पीड़ितों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने और जनोन्मुखी पुलिसिंग करने के निर्देश दिये।
बैठक में एसएसपी मीणा ने पुलिस क्षेत्राधिकारियों को थाना स्तर पर पंजीकृत अभियोगों की विवेचना पर निरंतर नजर रखने व विवेचनाओं की प्रभावी समीक्षा करने तथा लंबित विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण करते हुए थाना प्रभारियों के साथ जनता के दिलों में पुलिस की सकारात्मक छवि बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारियों की कार्यशैली के आधार पर ही वार्षिक मंतव्य का मूल्यांकन किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने अभियोग पंजीकरण की कार्यवाही में तेजी लाने, पंजीकृत अभियोगों का त्वरित अनावरण करने व आरोपितों की त्वरित गिरफ्तारी करने और संपत्ति से संबंधित अभियोगों में शत-प्रतिशत बरामदगी करने, जनसामान्य की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियानरत होकर मोटरयान अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई करने, निरोधात्मक कार्यवाहियों में तेजी लाएं, सीमाओं तथा सभी संवेदनशील स्थलों पर एसओजी को सम्मिलित कर प्रभावी चेकिंग करने, जुआ, एनडीपीएस एक्ट तथा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्यवाही करने, वांछित आरोपितों की तलाशी करने के लिए टीमें गठित कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और आरोपितों के भौतिक सत्यापन की कार्यवाही भी करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने नए कानून के संबंध में सभी थानों में जन-जागरुकता कार्यक्रम चलाने, स्थानीय स्वयं सेवी समूहों व संस्थाओं के सहयोग से पोस्टर, बैनर, नुक्कड़ नाटक इत्यादि का आयोजन करने को भी कहा। गोष्ठी में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, एसपी अपराध एवं यातायात नैनीताल हरबंस सिंह सहित सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सुनील कुमार सक्सैना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।