एसएसपी ने कांवड़ियों को किया फल एवं जूस वितरित
हरिद्वार, 26 जुलाई (हि.स.)। हरिद्वार में चल रहे श्रावण मास के कावड़ मेले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेंद्र डोबाल शिव भक्त कांवड़ियों के बीच पहुंचे और उनको फल, जूस, जल एवं ओआरएस वितरित किए। एसएसपी ने कांवड़ मेला सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी पर नियुक्त जवानों को हर स्थिति में अपना व्यवहार मधुर एवं संयमित रखने के निर्देश दिए गए। एसएसपी ने सभी शिव भक्तों से अपील की है कि वह शांतिप्रिय माहौल में जल लेकर सुरक्षित अपने-अपने गंतव्य को जाएं। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को अवगत कराएं। हरिद्वार पुलिस द्वारा हरसंभव सहायता की जाएगी। शिव भक्तों ने हरिद्वार पुलिस का इस तरह का मधुर व्यवहार देख उनके समर्थन में नारे लगाए। हरिद्वार पुलिस द्वारा शिव भक्तों के अलग-अलग पड़ाव पर फल इत्यादि सामग्री वितरित किए जा रहे हैं तथा जल सहित ससम्मान गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।