ग्रामीणों ने पेयजल किल्लत से निजात दिलाने की मांग

WhatsApp Channel Join Now

पौड़ी गढ़वाल, 06 दिसंबर (हि.स.)। जनपद के श्रीनगर के बगवान लग्गा चोपड़ा(कलीगढ़) डुंगरीपंथ क्षेत्र ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परेशान ग्रामीणों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर शीघ्र समस्या के हल करने की मांग उठाई है।

शनिवार को निगम श्रीनगर के वार्ड न.1 के बगवान लग्गा चोपड़ा(कलीगढ़) डुंगरीपंथ के ग्रामीणों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि जब से क्षेत्र में रेलवे व टावर की कंपनी आई है तब से क्षेत्र में ग्रामीण पेयजल किल्लत से परेशान है।

उन्होंने कहा कि गर्मियों में पेयजल की किल्लत से निपटने के लिए एक टैंक का निर्माण किया जाए और डुंगरीपंथ से कालीगढ़ की लाइन पर सीधे कनेक्शन दिए जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता से पाइप लाइन को सर्वे करवाते हुए नई पाइप लाइन बिछाने की मांग भी की है।

ज्ञापन में पार्षद राजेंद्र सिंह नेगी,अमन नेगी,संपति देवी, रितिका,गजेंद्र सिंह,पूजा,विजय सिंह नेगी,सरोजनी नेगी,विनीता देवी,वीरा देवी,कलम सिंह आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story