पुरुष खो-खो में श्रीनगर परिसर बना चैंपियन
-अंतर महाविद्यालय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता में चार टीमों ने किया प्रतिभाग
नई टिहरी, 09 दिसंबर (हि.स.)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्वामी रामतीर्थ परिसर टिहरी में आयोजित एक दिवसीय अंतर महाविद्यालय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता हुई। फाइनल मुकाबले में श्रीनगर परिसर व एसआरटी परिसर के बीच खेला गया। जिसमें श्रीनगर परिसर ने एसआरटी को 15-10 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की।
अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता के आयोजक सचिव डा. केसी पेटवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चार टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें परिसर श्रीनगर, पौड़ी परिसर ,डीएवी देहरादून तथा स्वामी रामतीर्थ परिसर परिसर टिहरी की टीमें शामिल रही। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल एसआरटी परिसर टिहरी तथा डीएवी कालेज देहरादून के मध्य खेला गया। इसमें परिसर टिहरी ने डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून को 10-6 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला परिसर श्रीनगर व परिसर पौड़ी के मध्य खेला गया, जिसमें श्रीनगर ने परिसर पौड़ी को 15-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला परिसर श्रीनगर व एसआरटी परिसर टिहरी के मध्य खेला गया। जिसमें परिसर श्रीनगर ने एसआरटी परिसर टिहरी को 15-10 से हराकर विजय प्राप्त कर अंतर महाविद्यालय पुरुष खो खो प्रतियोगिता का ताज अपने नाम किया।
एसआरटी परिसर निदेशक प्रो एए बौड़ाई ने सभी विजेता व उपविजेता टीमों को बधाइयां देते हुए ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रो. डीएस कैंतुरा, विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुनीता गौदियाल, डा. एसके चतुर्वेदी, डा. रविंद्र सिंह, डॉ पितेस भटट, डा. यूएस नेगी, डा. शंकर लाल, डा. राणावत धारीवाल , विश्वविद्यालय के सहायक खेल निदेशक डा. मोहित बिष्ट, विनोद सेमचाल, छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष अंकित आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।