जन प्रतिनिधियों ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन

जन प्रतिनिधियों ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
जन प्रतिनिधियों ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन


लोहाघाट (चम्पावत), 25 जून (हि.स.)। बाल विकास एंव खेल मंत्री रेखा आर्या के लोहाघाट पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न समस्याओं को लेकर उन्हें ज्ञापन भी दिया।

मंगलवार को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या स्वामी विवेकानंद अद्वैत आश्रम मायावती आयीं। उन्होंने कहा कि अद्वैत आश्रम ध्यान और योग के लिए बहुत सुंदर स्थान है। इसका प्रचार प्रसार और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मायावती आश्रम के साथ कोलीढेक झील भी आकर्षण का केन्द्र बन गया है।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री को भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी ने छमनियां स्टेडियम में रुके हुए कार्य को पूरा करने और प्रेम नगर से पॉलीटेक्निक सातखाल मार्ग बनाने की मांग की।

इधर, भाजयुमो के जिला महामंत्री व झूमाधुरी मंदिर समिति के सक्रिय सदस्य गंगा सिंह पाटनी ने झूमाधुरी मंदिर मेला स्थल पर सुरक्षा दीवार, चाहरदिवारी बनाने के लिए जिला योजना में रखने की मांग की।

कैबिनेट मंत्री ने जल्द छमनियां स्टेडियम में रुके कार्य और बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज निर्माण कार्य जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर बाराकोट ब्लाक प्रमुख विनीता फर्त्याल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, अर्जुन माहरा, लोहित खोलिया, सोनू चौबे, नीरज माहरा, सूरज कुमार और राजू नरियाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी /दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story