खेल मंत्री ने विजेताओं को किया सम्मानित, बोलीं-अब अंतरराष्ट्रीय फलक पर छाने की तैयारी करें खिलाड़ी

WhatsApp Channel Join Now
खेल मंत्री ने विजेताओं को किया सम्मानित, बोलीं-अब अंतरराष्ट्रीय फलक पर छाने की तैयारी करें खिलाड़ी


-अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल विभाग ने किया था कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून, 06 अप्रैल (हि. स.)। खेल मंत्री रेखा आर्या ने क्रॉस कंट्री दौड़ और हॉकी व फुटबाल के मैत्री मैच के विजेताओं को रविवार को अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सम्मानित किया।

खेल विभाग की ओर से पेवेलियन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि 38 वें राष्ट्रीय खेलों ने हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर तो अपना नाम रोशन कर दिया है, लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय फलक पर छाने की तैयारी में जुटना होगा।

खेल मंत्री ने कहा कि 2036 के ओलंपिक के लिए हमने कम से कम 40 एथलीट तैयार करने की प्लानिंग की है। हाल ही में हमारा खेल लिगेसी प्लान तैयार हुआ है और इसे अमली जामा पहनाया जा रहा है।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश सरकार युवा खिलाड़ियों को निखारने और उनका भविष्य उज्जवल करने के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को जल्द ही नौकरी दी जाएगी, इसकी प्रक्रिया चल रही है।

इस अवसर पर विशेष खेल सचिव अमित सिन्हा, संयुक्त खेल निदेशक अजय अग्रवाल, स्पोर्ट्स कॉलेज के प्राचार्य राजेश मंमगाई, उपनिदेशक शक्ति सिंह, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अनवर आदि मौजूद रहे।

-------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story