कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र बृजेश ने जीता योगा में स्वर्ण पदक
नैनीताल, 23 दिसंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के छात्र बृजेश वर्मा ने 18 से 22 दिसंबर 2025 तक तमिलनाडु के चेन्नई स्थित वेल्स इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एडवांस्ड स्टडीज, पल्लावरम परिसर में आयोजित अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय योग प्रतियोगिता की व्यक्तिगत स्पर्धा में पहली बार विश्वविद्यालय के लिये अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। साथ ही कुमाऊं विश्वविद्यालय की योग टीम ने सामूहिक स्पर्धा में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 13वां स्थान प्राप्त किया, जिसे विश्वविद्यालय के खेल इतिहास की महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के 166 विश्वविद्यालयों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। विवि के प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी डॉ संतोष कुमार ने बताया कि इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत ने योग टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों के अनुशासन, निरंतर अभ्यास और समर्पण का परिणाम है, जो अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी। कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल, वित्त नियंत्रक कमलेश भंडारी, परिसर निदेशक नीता बोरा शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण संजय पंत, कुलानुशासक एचएस बिष्ट सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बृजेश वर्मा और पूरी योग टीम को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

