खेल विभाग ने अन्तरराष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित की वालीबाल प्रतियोगिता

खेल विभाग ने अन्तरराष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित की वालीबाल प्रतियोगिता
WhatsApp Channel Join Now
खेल विभाग ने अन्तरराष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित की वालीबाल प्रतियोगिता


गोपेश्वर, 06 अप्रैल (हि.स.)। खेल विभाग चमोली की ओर से अन्तरराष्ट्रीय खेल दिवस पर शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक उम्र के बालकों के लिए वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में किया गया।

लीग आधार पर खेली गयी प्रतियोगिता में अंकों के आधार पर फाइनल में वालीबाल एकेडमी गौचर ने स्टेडियम गोपेश्वर को 25-15, 25-19, 21-25 तथा 25-17 अंकों से पराजित कर अन्तरराष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित जनपद स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।

इससे पूर्व खेले गये प्रतियोगिता के प्रथम मैच में स्टेडियम गोपेश्वर ने लाॅयन किंग गोपेश्वर को 25-15, 25-19 से, द्वितीय मैच में वालीबाल एकेडमी गौचर ने टाईगर हिल गोपेश्वर को 25-10, 25-20 से, तृतीय मैच में आईटी काॅलेज कोठियालसैंण ने स्टेडियम गोपेश्वर को 25-20, 21-25 और 25-19 से चतुर्थ मैच में वालीबाल एकेडमी गौचर ने पीजी काॅलेज गोपेश्वर को 25-15, 25-19 से पराजित कर अगले चरण में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के निर्णायकों की भूमिका में रमेश पंखोली, दीपक, राहुल और स्कोरर रश्मि बिष्ट रहे।

इस अवसर पर प्रभारी क्रीड़ाधिकारी जयवीर सिंह रावत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, विक्रम सिंह चौधरी, एनएस नेगी, राजपाल सिंह, उत्तम सिंह, देवेन्द्र सिंह, विक्रम कंडेरी, लखपत सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story