बीएचईएल के इतिहास में पहली बार हुआ कर्मचारियों  की पत्नियों के लिए खेलकूद स्पर्धा का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
बीएचईएल के इतिहास में पहली बार हुआ कर्मचारियों  की पत्नियों के लिए खेलकूद स्पर्धा का आयोजन


हरिद्वार, 5 जनवरी(हि.स.)। बीएचईएल की प्रगति में कर्मचारियों की पत्नियों के योगदान को ध्यान में रखते हुए, उनके लिए विभिन्न खेलकूद स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। बीएचईएल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित इन स्पर्धाओं में लगभग 200 कर्मचारियों की पत्नियों ने भाग लिया । बीएचईएल हरिद्वार के इतिहास में पहली बार आयोजित, इस कार्यक्रम के समापन समारोह में बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी. एस. मुरली तथा बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती टी. सौम्या ने, विजेताओं को पुरस्कृत किया ।

इस अवसर पर टी.एस. मुरली ने कहा कि बीएचईएल की विकास यात्रा में न केवल कर्मचारियों, बल्कि उनकी पत्नियों का भी अभिन्न योगदान है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से कर्मचारियों के परिजनों का भी, कम्पनी के साथ जुड़ाव और ज्यादा मजबूत होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग, एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है अत: सक्रिय रहना अत्यंत महत्वपूर्ण है। आयोजन के अंतर्गत 100 व 200 मीटर दौड़, लम्बी कूद, एक किमी. पैदल चाल, गोला फेंक तथा रिले दौड़ आदि शामिल रहीं।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में बीएचईएल के अनेक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपना विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) पार्थ सारथी गौड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story