विधानसभा अध्यक्ष ने बिजली के जर्जर खंभों को लेकर दिए निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा अध्यक्ष ने बिजली के जर्जर खंभों को लेकर दिए निर्देश


देहरादून/कोटद्वार, 14 जुलाई (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने विद्युत विभाग को बिजली के जर्जर खंभों की स्तिथि से अवगत कराते हुए तत्काल उन्हें हटाने के निर्देश हैं। उन्होंने कहा कि भाबर के कई क्षेत्रों में बिजली की हाईटेंशन लाइन के पोलों की स्थिति जर्जर अवस्था में है जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि भाबर में किशनपुर, कण्वघाटी, सिगड्डी में ऐसे कई पोल हैं जो कभी भी धारशायी हो सकते हैं। क्षेत्रवासियों की ओर से कई बार इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई है लेकिन इस पर कार्य नहीं हुआ। विधानसभा अध्यक्ष ने खोह नदी पर मरम्मत कार्य समय-सीमा में नहीं होने से अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। नहर की मरम्मत का कार्य नहीं होने के कारण लालपानी और सनेह क्षेत्र के लोगों को धान की रोपाई करने में पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है और किसान ट्यूबवेल और बारिश के पानी से ही धान की रोपाई कर पा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने सिंचाई विभाग को नहर से मलबा हटाने और क्षतिग्रस्त हो गई नहर का मरम्मत कार्य जल्द पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story