'मेरे सपनों का भारत-2047' विषय पर हुई भाषण प्रतियोगिता
नैनीताल, 09 जनवरी (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ने मंगलवार को युवा संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में ‘मेरे सपनों का भारत-2047’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में अर्णव त्रिपाठी ने प्रथम, मृदुल तिवारी ने दूसरा व लक्षित आर्या ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। जबकि फलक आसिफ सिद्दीकी तथा अनीशा कपिल को सांत्वना पुरस्कार दिये गये। पुरुस्कार में क्रमशः एक हजार, पांच सौ व दो सौ पचास रुपए एवं प्रमाण पत्र दिये गये।
कार्यक्रम का संचालन प्रो.ललित तिवारी, परिसर निदेशक प्रो.नीता बोरा, एनएसएस समन्वयक डॉ.विजय कुमार, प्रो.सुषमा टम्टा, डॉ. हेम जोशी, डॉ. रीतिशा शर्मा ने योगदान दिया, जबकि इस मौके पर डॉ. सीमा चौहान, डॉ.पंकज सिंह, डॉ.नवीन पांडे, नंदाबल्लभ पालीवाल व कुंदन सहित सहित स्वयं सेवियों ने प्रतिभाग किया।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।