राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर ने किया आंगनबाड़ियों का निरीक्षण, कमियों पर जताई नाराजगी
हरिद्वार, 17 सितंबर (हि.स.)।राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्पेशल मोनिटर बालकृष्ण गोयल ने हरिद्वार भ्रमण के तहत आंगनबाड़ी केंद्र तथा महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी कमियां पाई गई हैं उनको शीघ्र दुरुस्त कर ले अन्यथा मानवाधिकार आयोग के अगले निरीक्षण में सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
स्पेशल मॉनिटर ने आंगनबाड़ी केंद्र सराय 03 बहादराबाद में बच्चों को दी जाने वाली पोषण पैकेज का निरीक्षण किया,रिकार्ड रजिस्टर में आंकड़े दुरुस्त नहीं पाए गए। जैसे एक बच्चे का रिकार्ड रजिस्टर के पोषण पैकेज पर वजन 15.5 किलो दर्ज था, किन्तु वेट किए जाने पर वह 10 किलो से भी कम निकला। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि पोषण पैकेज सहित सारे रिकॉर्ड व डेटा को जल्द ही दुरुस्त करें।
निरीक्षण के दौरान रजिस्टरों में किसी भी अधिकारी द्वारा कोई टिप्पणी न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह निरीक्षण के बाद संबंधित रजिस्टर में टिप्पणी के साथ अपने हस्ताक्षर अवश्य करें।उन्होंने डीपीआरओ सुलेखा सहगल को सख्त निर्देश दिए कि रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात सभी माताओं एवं धात्री माताओं को भारत सरकार एवं राज्य सरकार की उनसे जुड़ी सभी योजनाओं की जानकारी दें ताकि वह उनका लाभ ले सकें।
इसके पश्चात स्पेशल मॉनिटर ने चैनराय महिला जिला हॉस्पिटल एवं उसके शिशु वार्ड का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने मरीजों से भेंट की तथा उनसे दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता, डॉक्टर, नर्स द्वारा किए जा रहे व्यवहार तथा निशुल्क दी जाने वाली दवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्टाफ की नर्सो से भी उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।
डॉ. चंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने उनको अवगत कराया कि जल्द ही 200 बेड का अस्पताल खुलने जा रहा है जिससे जनपद को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी। स्पेशल मोनिटर बाल कृष्ण गोयल ने बताया कि वह हरिद्वार सहित सभी जनपदों की निरीक्षण रिपोर्ट मानवाधिकार आयोग को प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद सभी जनपदों को निरीक्षण में पाई गई कमियों को लेकर निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने मुख्य सचिव सहित संबंधित अधिकारियों से अनुरोध किया कि वह निरीक्षण में पाई गई कमियों को शीघ्र दुरुस्त करले अन्यथा अगले निरीक्षण के बाद संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने ग्राउंड जीरो पर जाकर काम करना शुरू किया है। मानवाधिकार हनन की शिकायत मिलने पर आयोग की टीम उसकी जांच के लिए मौके पर जाती है और शिकायत सही जा पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करती है।
स्पेशल मॉनिटर के हरिद्वार पहुंचने पर अपर जिलाधिकारी पी एल शाह, जेल अधीक्षक मनोज कुमार डीपीआरओ सुलेखा सहगल पुलिस उपाधीक्षक निहारिका सेमवाल सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।