स्पेशल मॉनिटर ने किया संप्रेषण गृह का निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
स्पेशल मॉनिटर ने किया संप्रेषण गृह का निरीक्षण


हरिद्वार, 16 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर बाल कृष्ण गोयल ने सोमवार को राजकीय संप्रेषण गृह तथा राजकीय विशेष गृह का निरक्षण किया।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा नाबालिग बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार, भेदभाव या मानव अधिकारों का उल्लंघन किसी भी दशा मे न हो तथा बच्चों को किसी भी प्रकार कि हिंसा, शोषण या अमानवीय स्थिति का सामना ना करना पड़े। बच्चों को उचित स्वास्थ्य सुविधा और समुचित पोषणयुक्त भोजन मिले।

उन्होंने निरिक्षण के दौरान बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण एवं रिपोर्ट्स, फर्स्ट ऐड, भोजन की गुणवात्ता, शिक्षा, बच्चों की दिनचर्या आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी ली।

इस दौरान जिला प्रोबशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, सुप्रीटेंडेंट अजय दीक्षित आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story