नगर पालिका टनकपुर के शारदा घाट पर चलाया विशेष स्वच्छता अभियान


चंपावत, 12 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की 'स्वच्छ जनपद, स्वच्छ उत्तराखंड' परिकल्पना के अनुरूप, टनकपुर नगर पालिका ने शारदा घाट में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार और अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने अभियान का नेतृत्व किया। इस दौरान घाट की सफाई कर कूड़ा-कचरा हटाया गया और नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने शारदा घाट को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने का संकल्प लिया और आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। स्वच्छता अभियान के दौरान घाट की सफाई कर कूड़ा-कचरा हटाया गया तथा स्वच्छ पर्यावरण बनाए रखने को लेकर नागरिकों को प्रेरित किया गया। पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जन-जन की जिम्मेदारी है।
अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने भी नगरवासियों से अपील की कि वे स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाएं। नोडल अधिकारी सीएम कैंप कार्यालय केदार सिंह बृजवाल ने नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें नगर के सर्वांगीण विकास में सहयोग करने की निर्देश दिए, जिस पर सभी ने नगर पालिका टनकपुर को एक आदर्श नगर पालिका बनाने व संकल्पित और एकजुट होकर कार्य करने का आश्वासन दिया।
अभियान में नगर के व्यापार मंडल अध्यक्ष वैभव अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष टनकपुर तुलसी कुंवर, स्थानीय पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, गणमान्य नागरिक, सभासद गण, पर्यावरण मित्र तथा मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की टीम ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी