नये मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान

WhatsApp Channel Join Now

गोपेश्वर, 26 सितम्बर (हि.स.)। नये मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए एक 18 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। युवा जो एक जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं और जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वो 18 अक्टूबर तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।

भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का एक जनवरी 2025 की निर्धारित तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 20 अगस्त से 18 अक्टूबर तक जनपद के 592 मतदेय स्थलों की मतदाता सूची को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाए जाने के लिए बीएलओ की ओर से मतदेय स्थल के अन्तर्गत निवासित मतदाताओं के घर-घर जाकर सत्यापन किया जा रहा है।

वर्तमान में जिले की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अन्तर्गत 18-19 आयु वर्ग की जनसंख्या 14961 है जिसके सापेक्ष 7461 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं, और सात हजार पांच सौ अर्ह नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाने शेष हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story