विधानसभा की चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए अध्यक्ष ऋतु ने ली बैठक

विधानसभा की चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए अध्यक्ष ऋतु ने ली बैठक
WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा की चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए अध्यक्ष ऋतु ने ली बैठक


देहरादून, 24 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड विधानसभा सत्र की चाकचौबंद व्यवस्था के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात, बिजली, पेयजल समेत सभी सुविधाओं को व्यवस्थित रखना है ताकि विधायकों के साथ-साथ जनता को भी असुविधा न होने पाए।

26 फरवरी से राजधानी देहरादून में शुरू हो रहे पंचम विधानसभा के बजट सत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने शनिवार को विधान सभा भवन में शासन, पुलिस प्रशासन एवं विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा सचिवालय और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए। इस सत्र में लगभग 300 से ज्यादा प्रश्न विधायकों की ओर से आए हैं। उन्होंने कहा कि यह सत्र तमाम विधायकों के लिए महत्वपूर्ण है और वह अपने प्रश्न विधानसभा में रख सकेंगे। व्यवस्थाओं के संदर्भ में अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई।

बैठक में तय किया गया कि विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा के कर्मी भी बिना वाहन प्रवेश पत्र के विधानसभा परिसर में वाहन नहीं ले जा सकेंगे। विधायकों की संस्तुति पर एक तथा मंत्रियों की संस्तुति पर दो आगंतुकों को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सत्र के दौरान विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा भी हो रही है, इस दौरान स्कूल बसों, एंबुलेंस सहित किसी को भी व्यवधान ना उत्पन्न हों। विधानसभा अध्यक्ष ने खासतौर पर स्कूल के बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने के सख्त निर्देश दिए। विधानसभा सत्र की कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिंग एवं वेबकास्टिंग सूचना एवं लोक संपर्क विभाग और आईटीडीए द्वारा की जाएगी।

सत्र के दौरान अग्निशमन दल के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा विभाग आवश्यक चिकित्सा दल, दवाइयां एवं एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। निर्बाध विद्युत आपूर्ति, स्वच्छ पेयजल एवं सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को सत्र शांतिपूर्वक एवं सुचारु रूप से चलाए जाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवस्थाओं में व्यवधान ना हो इसके लिए अधिकारी चौक चौबंद व्यवस्था बनाकर रखें एवं किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका ना दें।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी को आपसी समन्वय के साथ सत्र को सुचारु रूप से चलाना है, जिससे कि सत्र के दौरान जनमानस एवं उत्तराखंड के विकास से संबंधित विषयों पर सदन में चिंतन मंथन हो सके। विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र संचालन की सभी व्यवस्थाओं को सुचारु रूप सम्पन्न कराये जाने के लिए अपने पूर्ण सहयोग की बात कही।

बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी आईटी शैलेश बगोली ,स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश, सचिव राज्य सम्पति विनोद कुमार सुमन सूचना निदेशक बंशीधर तिवारी, डीजी हेल्थ डा.विनिता शाह, डीजी इन्टेलिजेंस सुखवीर सिंह, डीएम देहरादून सोनिका, सीएमओ देहरादून संजय जैन ,एसएसपी देहरादून अजय सिंह, प्रभारी सचिव विधानसभा हेम पन्त सहित सचिवालय प्रशासन व विधानसभा सचिवालय के अनेक अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story