एसपी ने मासिक बैठक में विधानसभा मानसून सत्र की व्यवस्थाओं को समय से पूर्व पूर्ण करने के दिए निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
एसपी ने मासिक बैठक में विधानसभा मानसून सत्र की व्यवस्थाओं को समय से पूर्व पूर्ण करने के दिए निर्देश


गोपेश्वर, 14 अगस्त (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने बुधवार को पुलिस की मासिक अपराध गोष्ठी और पुलिस सम्मेलन आयोजित किया। इस सम्मेलन में अपराधों की समीक्षा और कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानते हुए उनका निराकरण किया गया। बैठक में एसपी ने आगामी 21 अगस्त से भरारीसैण में आयोजित होने वाले विधान सभा सत्र की व्यवस्थाओं को समय से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

मासिक बैठक में एसपी ने भरारीसैण (गैरसैण) में प्रस्तावित विधानसभा मानसून सत्र के लिए पुलिस बैरकों में पानी, बिजली अन्य सुविधाओं को समय से पहले पूर्ण करने को कहा। बाहरी जिलों से आने वाले पुलिस बल की आवासीय व्यवस्था के लिए बैरकों के अतिरिक्त वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित किये जाए तथा अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए सत्र के संबंध में सभी अनिवार्य व्यवस्थाओं की तैयारी शीघ्र पूर्ण कर ली जाए।

सत्र सुरक्षा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील स्थानों पर बैरियर, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने और पुलिस बल की नियुक्ति के लिए प्वाइंट्स चिह्नित करने को कहा। उन्होंने अभिसूचना ईकाई एवं समस्त थानाध्यक्षों को विधानसभा सत्र के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से उठाए जाने वाले स्थानीय मुद्दों, जुलूस प्रदर्शन आदि के संबंध में सूचनाएं एकत्रित कर समय से उनकी रिपोर्ट तैयार करने के लिए दिशा-निर्देश दिए।

एसपी ने जनपद में लगातार हो रही बारिश के कारण चारधाम यात्रा मार्ग पर बने भूस्खलन वाले स्थानों पर नियमित रूप से पुलिस बल को नियुक्त रखने और ऐसे स्थानों पर सुरक्षित ढंग से यातायात को सुचारू बनाये रखने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होटल, ढाबा, बैरियर्स, बस अड्डे, टैक्सी स्टैण्ड और सार्वजनिक भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने नये कानूनों के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा इस संबंध में सभी के सुझाव लिये गए साथ ही आमजन को भी नये कानूनों के संबंध में जानकारी देकर जागरुक करने के निर्देश दिये।

इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक चमोली अमित कुमार सैनी, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग प्रमोद कुमार शाह सहायक अभियोजन अधिकारी मनमोहन सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / सत्यवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story