कांवड़ यात्रा को लेकर एसपी सिटी ने दिये निर्देश

कांवड़ यात्रा को लेकर एसपी सिटी ने दिये निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
कांवड़ यात्रा को लेकर एसपी सिटी ने दिये निर्देश


हरिद्वार, 29 जून (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर मायापुर स्थित एसपी सिटी कार्यालय में शनिवार को सिडकुल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने की। उन्होंने कांवड़ मेला के दौरान यात्रा प्लान एवं सिडकुल कारखानों में कच्चे माल की आवक तथा तैयार माल के निर्यात को लेकर निर्देश दिए।

एसपी सिटी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार पुलिस की प्राथमिकता में यात्री रहेंगे। भीड़ के मुताबिक ही सिडकुल से आवाजाही करने वाले वाहनों के लिए रास्ते खोले या बंद किए जाएंगे। कांवड़ मेला की अवधि में सिडकुल के पदाधिकारी व संबंधित फैक्टरी मालिक कांवड़ मेला यातायात व्यवस्था के अधिकारियों के संपर्क में रहें और अधिकारियों का सिग्नल मिलने के बाद निर्धारित किए गए समय पर अपने वाहनों को भेजें। गाेष्ठी का संचालन सीओ सिटी जूही मनराल ने की।

गोष्ठी के दौरान सिडकुल के कई एसोसिएशन के पदाधिकारी मनोज कुमार, विक्रम सिंह, सुनील चौधरी, अजय सिंह बिष्ट, सुनील डिमरी, सुनील उनियाल एवं बलवंत आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/सत्यवान/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story