साउथ एशिया कराटे चैंपियनशिप के पदक विजेता चेतन भट्ट सम्मानित
हल्द्वानी, 29 जुलाई (हि.स.)। आठवीं साउथ एशिया कराटे चैंपियनशिप में हल्द्वानी के चेतन भट्ट रजत पदक जीतने के सफल रहे हैं। सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान हल्द्वानी में चेतन भट्ट को सम्मानित किया गया।
इंटरनेशनल कराटे फेडरेशन उत्तराखंड ब्रांच के तकनीकी निदेशक विरेंद्र राठौर ने बताया कि 17 से 19 जुलाई को भूटान में प्रतियोगिता हुई थी। हल्द्वानी के चेतन भट्ट ने 84 किलो भार वर्ग में प्रतिभाग किया था, जिसमें चेतन को रजत पदक हासिल हुआ।
वहीं आरटीओ रोड स्थित राठौर स्पोर्ट्स एकेडमी में कराटे सेमिनार हुआ। कार्यक्रम में युवा कल्याण अधिकारी वीएन कांडपाल, जिला कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय किरौला ने चेतन भट्ट को सम्मानित किया गया। यहां सौ से अधिक बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में मोहित मिश्रा, नीरजा बोरा, हरीश भट्ट, सुमित मेहरा, उमेश बधानी, गोपाल सिंह, हर्षवर्धन सिंह, हृदयांशी खोलिया, चेष्ट खोलिया, अर्थव अधिकारी, हर्षिता पांडे, निशद्रा गुरुरानी, साहिल सिंह आयुष रावत आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।