सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर मेला क्षेत्र को 16 जोन व 39 सेक्टर में बांटा

सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर मेला क्षेत्र को 16 जोन व 39 सेक्टर में बांटा
WhatsApp Channel Join Now
सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर मेला क्षेत्र को 16 जोन व 39 सेक्टर में बांटा


सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर मेला क्षेत्र को 16 जोन व 39 सेक्टर में बांटा


हरिद्वार, 12 नवंबर (हि.स.)। दीपावली के अगले ही रोज पड़ रही सोमवती अमावस्या के स्नान पर्व को सकुशल कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 05 सुपर जोन 16 जोन व 39 सेक्टर में विभाजित किया है।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि संपूर्ण मेला क्षेत्र पर सीसीटीवी कैमरा से नजर रखी जाएगी और सोमवती स्नान पर्व की महत्ता को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों को व्यवस्था की दृष्टि से चाक चौबंद रहने को कहा गया है। सोमवती अमावस्या को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए सम्पूर्ण मेले के प्रभारी अधिकारी एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह व मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने की जिम्मेदारी निभा रहे एसपी क्राइम/ट्रैफिक अजय गणपति कुंभार ने मेले में लगे समस्त पुलिस बल को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

स्थानीय अभिसूचना ईकाई के अधिकारी प्रत्येक जोन में नियुक्त रहते हुए गुप्त रूप से असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगे और क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर किसी भी स्थान पर सांप्रदायिक समस्या परिलक्षित होने पर तत्काल उसका निवारण करेंगे। स्नान के दौरान दो पारियों में क्रमशः 12-12 घंटे की ड्यूटी की व्यवस्था बनाई गई है।

स्नान पर्व पर बम निरोधक दस्ते/श्वान दल की टीमों के साथ जल पुलिस भी नियुक्त की गई है। भीड़ नियंत्रण हेतु घुड़सवार पुलिस की दो टीमें तैनात की गई है। स्नान पर्व समाप्ति तक जनपद में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।महत्वपूर्ण प्वाइंटों पर मेडिकल वाहन स्टाफ सहित नियुक्त होने चाहिए जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर श्रद्धालुओं को उपचार मिल सके।

स्नान पर्व पर नियुक्त पुलिस बल में अपर पुलिस अधीक्षक- 05,पुलिस उपाधीक्षक- 10, निरीक्षक/थानाध्यक्ष- 9, उ0नि0/अ0उ0नि0- 254, हेका प्रशिक्षु पीएसी- 134,

मुख्य आरक्षी/आरक्षी/महिला आरक्षी- 364, निरी0 यातायात- 02, टीइसआई- 10, हे0का0, टीपी- 50, अभिसूचना ईकाई- 14, बीडीएस/ डॉग स्क्वायड- 04 टीमें, घुड़सवार पुलिस- 02 टीम/04 घोड़े, जल पुलिस- 14 कर्मचारी, पीएसी- 02 कंपनी 01 प्लाटून, फायर- 03 यूनिट शामिल हैं।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story