नाबालिग किशोरी की हत्या: नामजद था कोई और कातिल निकला कोई और
हरिद्वार,15 फरवरी (हि.स.)। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के नाबालिग किशोरी के अपहरण और हत्या के एक ब्लाइंड मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकरण में नामजद आरोपित की कोई संलिप्तता नहीं पाई गई।
कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि 15 दिन पहले सलेमपुर महदूद निवासी व्यक्ति ने रानीपुर कोतवाली में सहारनपुर उप्र निवासी एक युवक के खिलाफ 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को भगा ले जाने का अभियोग पंजीकृत कराया था। 12 दिन बाद उक्त नाबालिग की लाश असफ़नगर झाल से बरामद हुई।पुलिस की पड़ताल में इस मामले में नामजद की कोई संलिप्तता नही पाई गई।
उक्त शव की तस्दीक परिजनों द्वारा गुमशुदा नाबालिग के रूप में करने से प्रकरण ने नई करवट ली। तमाम खोजबीन और पड़ताल के बाद भी नामजद युवक की प्रकरण में किसी भी प्रकार की संलिप्तता न मिलने पर विवेचना की अन्य संभावित दशा और दिशा पर काम करते हुए मालूमात की गई तो प्रकरण में एक नया लेकिन संदिग्ध चेहरा सामने आया। उक्त संदिग्ध आरोपित अजीम से अभी तक बरामद जानकारी एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने कथित नाबालिग के साथ किए गए वहशियाना कारनामे के सारे पन्ने एक-एक कर खोल दिए।
अजीम ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी मृतका के साथ अक्सर मोबाइल पर बातें होती रहती थीं, जो धीरे-धीरे लव अफेयर में तब्दील हो गई। इस रिश्ते को एक वाजिब नाम देने के लिए मृतका द्वारा विवाह का लगातार दबाव बनाया जा रहा था। इस दबाव को दूर करने के लिए अपने दिमाग में खुराफाती ताना-बाना तैयार कर अजीम ने 27/28 जनवरी की रात मृतका को घर से कहीं दूर चलने के लिए बुलाया और मौका देखकर मृतका का धोखे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद कातिल ने लाश को कट्टे में रखा और झोट्टा-बुग्गी में ले जाकर रैग्यूलेटर पुल से आगे गंगा नदी में फेंक दिया। पुलिस टीम ने हत्यारोपित अजीम को हिरासत में लेकर उसकी निशांदेही पर मृतका का मोबाइल फोन व अन्य सामान भी बरामद किया है।
ब्लाइंड मर्डर के मामले के खुलासे के लिए रानीपुर कोतवाल विजय सिंह व शामिल टीम की प्रशंसा की गई।गिरफ्तार हत्यारोपित अजीम पुत्र जमशेद ग्राम सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार का रहने वाला है।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।