सैनिक कल्याण मंत्री ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए मुख्य सचिव को लिखा पत्र

WhatsApp Channel Join Now
सैनिक कल्याण मंत्री ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए मुख्य सचिव को लिखा पत्र


देहरादून, 9 अगस्त (हि.स.)। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए पूर्व निर्गत शासनादेश का अक्षरशः पालन करने को कहा है।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि सैनिक हित को दृष्टिगत रखते हुए शिकायतों और समस्याओं का समयबद्ध व त्वरित निस्तारण किया जाना अति आवश्यक है। राज्य में सेवारत व सेवानिवृत्त सैनिक और आश्रित सैनिक परिवार के हितों को ख्याल रखा जाए। इसके लिए जनपद स्तर पर सैनिक मामलों के समयबद्ध और त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक जनपद में नामित नोडल अधिकारी की ओर से सुनवाई करने के शासनादेश का अक्षरशः पालन करवाने को निर्देशित किया है।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड राज्य के सेवारत व सेवानिवृत्त सैनिक कार्मिकों और आश्रित सैनिक परिवारों के हितों के संवर्द्धन के लिए शासन की ओर से मई, 2018 में प्रत्येक जनपद के जिलाधिकारी कार्यालय के प्रभारी अधिकारी (संयुक्त कार्यालय) को सैनिक मामलों के निस्तारण के संबंध में नोडल अधिकारी नामित किए जाने का निर्णय लिया गया था। किन्तु पूर्व सैनिकों की ओर से शिकायत की जा रही है कि सरकार की ओर से शासनादेश जारी के करने के बावजूद भी जनपद स्तर पर नामित नोडल अधिकारी उनकी शिकायतों को नहीं सुन रहे हैं। जिस कारण समस्याओं का समाधान समय से नहीं हो पा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story