कारगिल शहीद राजेश गुरुंग को सैनिक कल्याण मंत्री ने दी श्रद्धांजलि
देहरादून, 26 जुलाई (हि.स.)। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कारगिल विजय दिवस पर शुक्रवार को चांदमारी घंगोड़ा स्थित कारगिल शहीद राजेश गुरुंग के आवास पर पहुंच उनकी प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
सैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने कारगिल शहीद को नमन करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने सदैव राष्ट्र की अखंडता एवं संप्रभुता बनाए रखने के लिए अनुकरणीय साहस और देशभक्ति का प्रदर्शन किया है। सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार निरंतर सैनिकों के सम्मान और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। शहीदों के सम्मान में भव्य सैन्य धाम का निर्माण जल्द पूरा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मातृभूमि पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, मगर इनकी यादें हमारे दिलों में हमेशा के लिए बसी रहेंगी। उन्होंने कहा कि धामी सरकार शहीदों की वीरता का बखान और उनकी यादों को संजोए रखने का कार्य कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।