मुख्यमंत्री की घोषणा पर सैनिक कल्याण मंत्री ने जताया आभार

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री की घोषणा पर सैनिक कल्याण मंत्री ने जताया आभार


देहरादून, 26 जुलाई (हि.स.)। कारगिल विजय दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से शहीदों के सम्मान तथा उनके आश्रितों के कल्याण के लिए की गई घोषणाओं पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आभार जताया है।

मुख्यमंत्री धामी ने अमर शहीदों के परिजनों को मिलने वाली अनुग्रह राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख किया है। शहीदों के आश्रितों के लिए सरकारी नौकरी के लिए आवेदन की समय सीमा दो वर्ष से बढ़ाकर पांच वर्ष की है। शहीदों के आश्रितों को जिलाधिकारी कार्यालय के अलावा अन्य विभागों में भी नियुक्ति की व्यवस्था की है। सैनिक कल्याण विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों की अवकाश अवधि को उपनल कर्मियों के समतुल्य किया है। इस पर सैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने कहा कि धामी सरकार शहीदों और उनके परिजनों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। शौर्य दिवस पर मुख्यमंत्री की यह घोषणा इसी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story