भारत विकास परिषद के ब्रजप्रकाश बाेले- संगठन के बिना सामाजिक कार्य कठिन

WhatsApp Channel Join Now
भारत विकास परिषद के ब्रजप्रकाश बाेले- संगठन के बिना सामाजिक कार्य कठिन


- भारत विकास परिषद की शिवालिक शाखा का अधिष्ठापन समारोह संपन्न

हरिद्वार, 17 अगस्त (हि.स.)। भारत विकास परिषद के उत्तर मध्य क्षेत्र के सचिव ब्रजप्रकाश गुप्ता ने कहा कि संगठन के प्रति समर्पित रहकर ही व्यक्ति समाजसेवा कर सकता है। संगठन के बिना सामाजिक कार्य कठिन है। वे शनिवार काे भारत विकास परिषद की शिवालिक नगर शाखा के अधिष्ठापन समारोह में बोल रहे थे।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के दायित्व ग्रहण समारोह में प्रांतीय अध्यक्ष निशा अग्रवाल ने कहा कि संपर्क, संस्कार, सहयोग, सेवा एवं समर्पण परिषद का मूल मंत्र है, जाे गरीब लोगों की सेवा में जुटा हुआ है। वरिष्ठ सदस्य वैद्य एमआर शर्मा ने आशा व्यक्त की कि नए दायित्व धारी परिषद की कार्यशैली के अनुरूप कार्य करते हुए परिषद को आगे बढ़ाएंगे। प्रांतीय सचिव रोहित कोचिगवे ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष भावना मांझी, सचिव सोमेश्वर कुमार, कोषाध्यक्ष मनीषा चौहान, महिला संयोजिका इशिता शर्मा एवं उनकी टीम को दायित्व ग्रहण कराया। कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष एके श्रीवास्तव, जिला संयोजक कुशल पाल सिंह चौहान, जिला सह संयोजक अमित कुमार गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य सीमा चौहान, भूदत्त शर्मा, नरेश जैनर आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story