एक्साइड फैक्ट्री में यातायात नियमों का दिया प्रशिक्षण

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 07 जनवरी (हि.स.)। इंडस्ट्रियल एरिया रायपुर, भगवानपुर स्थित एक्साइड फैक्ट्री मेंऔद्योगिक कर्मचारियों एवं वाहन चालकों के लिए सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जिम्मेदारी का भाव विकसित करना रहा।

कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रुड़की कृष्ण चंद पलाडिया ने कर्मचारियों और चालकों को यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने और भारी वाहनों के सुरक्षित संचालन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जोर दिया।प्रश्न उत्तर सत्र में उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) कृष्ण चंद पलाडिया का कहना है कि सड़क सुरक्षा केवल कानून का विषय नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। यदि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन ईमानदारी से करें तो अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।

इस अवसर पर परिवहन कर अधिकारी परीक्षित भंडारी, परिवहन उप निरीक्षक राकेश, परिवहन उप निरीक्षक रमेश चंद्र पंत मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों का प्रश्नउत्तर सत्र में शंकाओं का समाधान भी किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story