पतंजलि वैलनेस में योग, नेचुरोपैथी व आयुष के प्रशिक्षण पर मंथन

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 12 जनवरी (हि.स.)। राज्य होम्योपैथी विभाग के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में कार्यरत योग अनुदेशकों के लिए 6-दिवसीय समेकित योग, नैचुरोपैथी एवं आयुष आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हुआ। यह प्रशिक्षण 7 से 12 जनवरी तक दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट की ओर से पतंजलि हर्बल रिसर्च डिवीजन, पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से पतंजलि वैलनेस, हरिद्वार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य योग अनुदेशकों की व्यावसायिक दक्षता बढ़ाकर समेकित स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना रहा।

यह प्रशिक्षण आचार्य बालकृष्ण एवं योगऋषि स्वामी रामदेव के मार्गदर्शन से संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रतिभागियों को योग, आयुर्वेद, नैचुरोपैथी, आहार चिकित्सा, प्राणायाम, ध्यान, योग, मनोविज्ञान एवं चिकित्सीय योग जैसे विषयों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में डॉ. अजीत राणा, डॉ. विवेक चौरसिया, डॉ. अनूप सैनी, वैद्य पवनेश मौर्य, डॉ. प्रशांत कटियार, श्री अर्जुन योगी एवं श्री मयूर चौहान सहित अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

अंतिम दिवस प्रतिभागियों ने प्रायोगिक प्रदर्शन, केस स्टडी प्रस्तुति, मूल्यांकन एवं औपचारिक समापन सत्र आयोजित किया गया। समापन अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. विकास ठाकुर (जिला होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी) की उपस्थिति रही। उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता, अनुशासित आयोजन एवं विषय वस्तु की सराहना करते हुए इसे आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में समेकित स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story