मुख्यमंत्री की अपील का असर, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ 'ज्वॉइन एक पेड़ मां के नाम'

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री की अपील का असर, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ 'ज्वॉइन एक पेड़ मां के नाम'


देहरादून, 21 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त प्रदेशवासियों से एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ कर वृक्षारोपण करने की अपील की है। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री धामी की इस अपील का बड़ी संख्या में युवाओं ने समर्थन करते हुए पोस्ट्स किए हैं। जिसके परिणाम स्वरूप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #JoinEkPedMaaKeNaam ट्रेंड करने लगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से एक पेड़ अपनी मां के नाम पर लगाने की अपील की थी। जिसके बाद से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसे प्रदेश भर में अभियान के रूप में आगे बढ़ा रहे हैं।

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी मां के साथ एमडीडीए की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया। मुख्यमंत्री धामी ने समस्त प्रदेशवासियों से एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ कर वृक्षारोपण करने की अपील भी की।

हाल ही में उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर भी मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से इस अभियान से जुड़ते हुए वृक्षारोपण करने की अपील की थी। इसके बाद से ही प्रदेश भर के लाखों युवा इस अभियान से जुड़ चुके हैं और प्रदेश भर के विभिन्न स्थानों में लाखों पौधे लगाए जा चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story