दो किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

दो किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
दो किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार


देहरादून, 03 मई (हि.स.)। एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने देहरादून पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई कर शुक्रवार को भारी मात्रा में चरस बरामद किया। एएनटीएफ ने दो किग्रा चरस के साथ ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम ने चरस तस्करी में प्रयुक्त कार भी सीज कर दी। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में आंकी गई कीमत लाखों रुपये है।

सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के नेतृत्व में एएनटीएफ टीम ने थाना कैंट पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए देहरादून के कैंट थाना क्षेत्रांतर्गत केनाल रोड के पास से एक ड्रग तस्कर इंद्रमणि बेलवाल (38) पुत्र गुणानंद बेलवाल निवासी तिलवाड़ी सेलाकुई को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से दो किलोग्राम चरस बरामद किया। गिरफ्तार तस्कर पिछले कई वर्षों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहा था। पूछताछ में बताया कि वह यह चरस नेटवार मोरी उत्तरकाशी से लेकर आया था।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एएनटीएफ ने गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध कैंट थाना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story