सवा लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

सवा लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
सवा लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार




हरिद्वार, 20 मार्च (हि.स.)। नशा तस्करों की धरपकड़ में जुटी रानीपुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान क्षेत्र से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से करीब सवा लाख की स्मैक बरामद की गई।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में नशा तस्करों को पकड़ने में जुटी रानीपुर कोतवाली पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाते हुए कृपाल आश्रम को जाने वाले कच्चे रास्ते से एक मोटरसाइकिल सवार युवक को दबोचा। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 11.08 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम आरिफ पुत्र रिफाकत निवासी जैनपुर खुर्द उर्फ मतलूबपुरा लक्सर हरिद्वार बताया। आरोपित का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story