स्मैश ने देहरादून में खोला केंद्र, हरभजन सिंह किया लोकार्पण
देहरादून 23 नवंबर (हि.स.)। दुनिया में मनोरंजन के लिए प्रसिद्ध स्मैश ने देहरादून में अपने नए केंद्र के भव्य उद्घाटन किया है। इसका लोकार्पण प्रसिद्ध क्रिकेटर हरभजन सिंह किया।
गुरुवार को दूसरी मंजिल, वर्क फूड एंड एंटरटेनमेंट सिटी, राजपुर रोड, क्लॉक टॉवर पर स्थित इस केंद्र में गेंदबाजी और आभासी वास्तविकता खेलों के साथ प्रचुर आकर्षण है। स्मैश देहरादून में रोमांचक आकर्षणों की एक श्रृंखला के साथ स्थानीय लोगों और यहां आने वालों पर्यटकों को समान रूप से आकर्षित करेगी। ऐसा संगठन का दावा है।
बताया गया कि गेंदबाजी के शौकीन लोग अपने जूतों के फीते बांध कर लेन में उतर सकते हैं और अत्याधुनिक गेंदबाजी लेन में स्ट्राइक और स्पेयर के रोमांच का अनुभव कर सकते हैं। अत्यधिक रोमांच चाहने वालों के लिए, केंद्र में वर्चुअल रियलिटी (वीआर) गेम्स का एक रोमांचक संग्रह है जो खिलाड़ियों को काल्पनिक क्षेत्रों में ले जाता है। यह सभी उम्र के लोगों के लिए बेहतरीन ऑफर प्रदान करता है। इस केंद्र के उद्घाटन समारोह में दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह शामिल हुए।
उद्घाटन समारोह पर स्मैश के कंसल्टिंग सीएमओ, अवनीश अग्रवाल ने कहा कि हम देहरादून में स्मैश के उत्साह और जीवन शक्ति को पेश करने के लिए उत्साहित हैं। हमारी नवीनतम केंद्र की स्थापना के साथ हमारा उद्देश्य हमारे मूल्यवान संरक्षकों को उनकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं के अनुरूप उन्नत गेमिंग अनुभव प्रदान करना है।
स्मैश देहरादून उत्साहजनक, आनंददायक और इकट्ठा अनुभव चाहने वाले सभी उम्र के लोगों और दोस्तों के लिए पसंदीदा गंतव्य होगा। जीटीएम ग्रुप के चेयरमैन तुषार कुमार ने कहा, स्मैश उत्कृष्टता, सरलता और ग्राहक अनुभव को बढ़ाकर सभी प्रयासों में जुनून जगाता रहता है। हम देहरादून को दिल्ली और मुंबई से परिचित कराते हुए रोमांचित हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।