स्मैक सप्लायर गिरफ्तार, भेजा जेल
नैनीताल, 08 दिसंबर (हि.स.)। भवाली पुलिस ने एक स्मैक सप्लायर को कैंची धाम क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशों पर शुक्रवार को भवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह के नेतृत्व में स्मैक सप्लायर 46 वर्षीय जगत सिंह मेहरा पुत्र बद्री सिंह मेहरा निवासी रानीखेत जिला अल्मोड़ा को कैंची धाम क्षेत्र से गिरफ्तार किया। वह क्षेत्र के स्मैकियों को स्मैक की आपूर्ति करने का मुख्य आरोपित है। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 20, 60 व 29 के तहत अभियोग पंजीकृत कर जिला मुख्यालय नैनीताल में प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे न्यायालय के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।