कोतवाल धर्मवीर बने चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारी
नैनीताल, 17 मार्च (हि.स.)। नैनीताल नगर की मुख्य मल्लीताल कोतवाली के नवनियुक्त कोतवाल धर्मवीर सोलंकी को चुनाव प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नगर कोतवाल हरपाल सिंह ने रविवार को पत्रकार वार्ता की । उन्होंने चुनाव के सफल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संचालन को अपनी पहली प्राथमिकता बताने के साथ नगर में नशे पर रोकथाम और बेहतर यातायात प्रबंधन करने पर जोर दिया।
उन्होंने बताया कि स्मैक का नशा मानवता के प्रति अक्षम्य अपराध है। इसकी गिरफ्त में आने वाले का, इसकी स्मगलिंग करना और आखिर में जान गंवाना तय है। इसलिए इसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस मौके पर कोतवाली के नये वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक पीएस मेहरा एवं अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।