स्वावलंबन की डाेर से सुधरेगी महिलाओं की आजीविका, आरसेटी सिखा रही गुर

WhatsApp Channel Join Now
स्वावलंबन की डाेर से सुधरेगी महिलाओं की आजीविका, आरसेटी सिखा रही गुर


- दुग्ध से बनने वाले उत्पादों का छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण शुरु

गोपेश्वर, 12 अगस्त (हि.स.)। भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी गोपेश्वर की ओर से चमोली जिले के पोखरी में तीन ग्राम पंचायतों की महिलाओं के लिए दुग्ध से बनने वाले उत्पादों का छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण साेमवार से शुरू हो गया है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए आरसेटी निदेशक मनोहर सिंह असवाल ने कहा कि महिलाओं की आजीविका बढ़ाने के लिए जरूरी है कि वे अपना स्वयं का रोजगार शुरू करें। वर्तमान में सरकार की ओर से स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से तमाम योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका फायदा महिलाओं को मिल रहा है। वहीं आरसेटी की ओर से भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आजीविका में सुधार करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रशिक्षण के उपरांत महिलाओं को बैंक से स्वरोजगार के लिए ऋण दिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छह दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण के उपरांत महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जायेगा। इस दाैरान कार्यक्रम समन्वय देवेंद्र राणा, चंद्र मोहन नेगी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story