उदीयमान सितार वादक हर्षित की जुगलबंदी ने किया मंत्रमुग्ध

WhatsApp Channel Join Now
उदीयमान सितार वादक हर्षित की जुगलबंदी ने किया मंत्रमुग्ध


नैनीताल, 04 अक्टूबर (हि.स.)। डेवलपमेंट ऑफ हिडन एंड अमेच्योर टैलेंट (धात एनजीओ) की ओर से हल्द्वानी में शुक्रवार को आयोजित शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम ‘सितार का सितारा’ में नैनीताल के 16 वर्षीय उदीयमान सितार वादक हर्षित कुमार की जुगलबंदी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सितार वादक हर्षित कुमार (अनमोल) ने तबले पर कुरुक्षेत्र के विकास कुमार की संगत में राग झिंजोटी की मनमोहक प्रस्तुति दी। जिनकी जुगलबंदी ने उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. गोविंद बोरा और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक संजीव आर्या, आयोजक संस्था धाद के संस्थापक रवि कांत राजू, सचिव आनंद प्रकाश, शुभनाद संगीत विद्यालय के संचालक पंकज आर्या, डॉ. जगमोहन परगाईं, गोपाल जोशी, हेमंत जोशी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story