बहनों ने मुख्यमंत्री धामी को बांधा रक्षा सूत्र, बोले-इस रिश्ते की मिठास शब्दों में नहीं
देहरादून, 19 अगस्त (हि. स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सोमवार खटीमा स्थित आवास पर बहनों ने रक्षासूत्र बांधकर अपना आशीष प्रदान किया।
मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में लिखा है कि,'भाई-बहन के असीम स्नेह व प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर इस रिश्ते की गहराई और मिठास को शब्दों में नहीं बांध सकते।'
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व सामाजिक सद्भाव के साथ ही महिलाओं के प्रति आदर और सुरक्षा की भावना को भी सुदृढ़ बनाता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी प्रगति के लिए एक आदर्श समाज के निर्माण में सहयोगी बनने की भी अपेक्षा की।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / संजीव पाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।