एसडीआरएफ टीम ने छह युवकों को गंगा में डूबने से बचाया

WhatsApp Channel Join Now
एसडीआरएफ टीम ने छह युवकों को गंगा में डूबने से बचाया


हरिद्वार, 23 जुलाई (हि.स.)। कांवड़ मेले के दौरान गंगा में डूब रहे छह कांवड़ियों को एसडीआरएफ के गोताखोरों ने गंगा में डूबने से बचा लिया।

मंगलवार को संवेदनशील कांगड़ा घाट पर पांच तथा बैरागी कैम्प में एक कांवड़िए को वहां तैनात एसडीआरएफ के जवान आशिक अली, शिवम सिंह, रजत तोमर, अनिल कोटियाल व लक्ष्मण सिंह ने गंगा के कूदकर तुरंत रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।

गंगा में डूब रहे जिन लोगों को रेस्क्यू किया गया, उनमें मोनू सिंह (21) निवासी गांव बदरौली, फरीदाबाद, संदीप सिंह (21) निवासी गोरखपुर उत्तर प्रदेश, गोविंद सिंह (21) निवासी रुद्रपुर खेड़ा, उत्तराखंड, करण (17) निवासी सदर तिकोना पार्क दिल्ली, अंकित (15) ग्राम भोपोली पानीपत हरियाणा तथा अरुण राठौर (32) ग्राम जलालपुर जिला मुजफ्फरनगर शामिल हैं।

यह जानकारी एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम प्रभारी दरोगा दीपक मेहता ने दी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story