सिल्क्यारा सुरंग में फंसे यूपी के मंजीत के पिता हुए भावुक जब बेटा ने कहा, 'मेरी चिंता ना करना'
- पैसे नहीं थे तो श्रमिक के पिता ने पत्नी के गहने बेचकर पहुंचा
उत्तरकाशी 26, नवम्बर (हि.स.)। दीपावली के दिन 12 नवम्बर से उत्तरकाशी सिल्क्यारा निर्माणाधीन टनल में फंसे उत्तर प्रदेश लखीमपुर के श्रमिक मंजीत के पिता रविवार को टनल में पहुंचे हैं।
पिता ने आज आपने बेटे से बात की। उन्होंने अपने बेटे को ढांढस बंधाया कि आप बिल्कुल हौसला मत खोना लेकिन अंदर से आवाज आई है कि घर में बता देना कि 'मेरी चिंता मत करना' तब पिता भाव हो गए। उन्होंने कहा कि जब यहां का संदेश मिला तो मैंने अपनी पत्नी के गहने बेच करके यहां आया हूं क्योंकि अपने पास खर्चा नहीं था।
बता दें कि चौधरी अपने एक बेटा को पहले ही खो चुके हैं।
हिंदुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल /प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।