महायोगी पायलट बाबा के महाप्रयाण से गेठिया आश्रम में छाया सन्नाटा

WhatsApp Channel Join Now
महायोगी पायलट बाबा के महाप्रयाण से गेठिया आश्रम में छाया सन्नाटा


महायोगी पायलट बाबा के महाप्रयाण से गेठिया आश्रम में छाया सन्नाटा


महायोगी पायलट बाबा के महाप्रयाण से गेठिया आश्रम में छाया सन्नाटा


नैनीताल, 20 अगस्त (हि.स.)। महायोगी पायलट बाबा उर्फ कपिल अद्वैत का 86 वर्ष की अवस्था में मंगलवार को निधन के बाद नैनीताल जनपद के गेठिया स्थित पायलट बाबा आश्रम में गहरा सन्नाटा पसर गया है।

गेठिया आश्रम में महायोगी पायलट बाबा ने कई बार जमीन के नीचे समाधि ली थी, और एक बार उनकी जापानी शिष्या ने भी ऐसा किया था। आश्रम की स्थापना के बाद लंबे समय तक यहां हर दूसरे या तीसरे वर्ष विशाल धार्मिक आयोजन होते रहे। पिछले वर्ष जून 2023 में बाबा आखिरी बार एक दिन के प्रवास में यहां आश्रम में आए थे। उनके महाप्रयाण के बाद आश्रम में गहरा शोक व्याप्त है, और वहां का वातावरण अत्यंत शांत और उदासीन हो गया है।

मूल रूप से बिहार निवासी और भारतीय वायु सेवा में विंग कमांडर रहे महायोगी पायलट बाबा ने 1980 के दौरान गेठिया में आश्रम की स्थापना की थी। आज यह आश्रम एक बड़े धार्मिक स्थल के रूप में स्थापित हो चुका है। लगभग 100 कमरों वाले इस आश्रम में हनुमान जी की 50 फीट और गणेश जी की 18 फीट से अधिक ऊंची मूर्तियों के साथ आश्रम में देवी-देवताओं की दर्जनों मूर्तियां स्थापित हैं। आश्रम के प्रवेश द्वार पर जल सेवा के लिए बनी गाय के थनों से पेयजल प्राप्त होता है, भी यहां आने वाले श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / राजेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story